Highlights

उत्तर-प्रदेश

जौनपुर में बस और ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत, 6 मजदूरों की मौत

  • 26 Feb 2024

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भीषण हादसा हुआ है, जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई है और 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के समय ट्रैक्टर ट्रॉली में 12 मजदूर सवार थे. घटना रविवार देर रात 11.15 बजे की है. रोडवेज बस प्रयागराज से जौनपुर की तरफ आ रही थी. पुलिस के मुताबिक हादसा सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज के पास हुआ. सभी मजदूर मकान की ढलाई करके लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल मजदूरों को जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस फिलहाल बचाव कार्य में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर अलीशाहपुर गांव के रहने वाले थे.
साभार आज तक