तीसरे ऐशेज़ टेस्ट में इंग्लैंड के 68-रन पर ऑल-आउट होने पर वसीम जाफर ने वीडियो शेयर कर पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन को उनके पुराने ट्वीट को लेकर ट्रोल किया है। वॉन ने 2019 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत के 92-रन पर ऑल-आउट होने पर लिखा था, "यकीन नहीं हो रहा...कोई टीम...इन दिनों 100 से नीचे...ऑल-आउट...हो सकती है।"
खेल
जाफर ने वॉन को उनके पुराने ट्वीट को लेकर किया ट्रोल

- 30 Dec 2021