Highlights

ग्वालियर

जॉब के नाम पर दुष्कर्म, 8 महीने तक शादी का कहते हुए किया शोषण, न शादी की न जॉब मिला

  • 27 Aug 2022

ग्वालियर। ग्वालियर में एक युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत की है कि उसे जॉब दिलाने का झांसा देकर आयुष्मान कार्ड बनाने वाले युवक ने दुष्कर्म किया है। जब समय ज्यादा बीत गया और उसे जॉब नही मिला तो उसने शारीरिक शोषण का विरोध किया। युवक ने उसे शादी का वादा कर जाल में फंसाए रखा, लेकिन युवक का किया वादा जॉब लगवाने की तरह झूठा निकला। युवती को न जॉब मिली न ही बॉयफ्रेंड ने उससे शादी की। पुलिस ने पीडि़त युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
मुरार पुलिस ने जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। उस पर मुरार के एमएच चौराहा पर रहने वाली 22 वर्षीय काजल (बदला हुआ नाम) ने 6 महीने तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि पिछले साल नवंबर में यह काजल किसी कार्य से जिला अस्पताल पहुंची थी। जहां उसकी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले सोनू राजपूत निवासी कृष्णपुरी से पहचान हुई थी। सोनू राजपूत ने उसे जॉब दिलवाने का झांसा देकर उसका रिज्यूम भी मंगा लिया था। इसके बाद उसने युवती से दोस्ती कर ली और एक दिन युवती को घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। युवती ने जब विरोध किया तो युवक सोनू ने जल्द ही युवती को नौकरी दिलवाने का झांसा दिया।
नौकरी नहीं दिला पाया तो शादी का सपना दिखाया
बता दें कि इस साल फरवरी में जब युवती को नौकरी नहीं मिली तो उसने सोनू से अपनी नाराजगी जताई। जिस पर सोनू ने युवती से जल्द ही शादी कर लेने का वादा किया। लेकिन यह वादा भी नौकरी की तरह ही झूठा निकला। करीब 6 महीने तक परेशान होने के बाद युवती ने मुरार थाने में सोनू राजपूत के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना
एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत की है कि नौकरी लगवाने के नाम पर आयुष्मान कार्ड बनाने वाले युवक उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।