इंदौर। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बुधवार को नगर निगम के राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में सहायक राजस्व अधिकारियों (एआरओ) और बिल कलेक्टरों को जमकर फटकारा। वे बोली कि जो बिल कलेक्टर काम नहीं करे, उससे सड़क साफ कराओ। राजस्व विभाग कोई उनकी जागीरदारी नहीं है। जो काम नहीं करे, उसका वेतन रोको। बैठक के दौरान काम संतोषजनक नहीं होने पर आयुक्त ने जोन-13 वार्ड 59 के बिल कलेक्टर यतीश पांडे को स्वास्थ्य विभाग में स्थानांतरित कर दिया।
सिटी बस आफिस में ली गई बैठक में आयुक्त बोली कि बड़े बकायादारों की संपत्तियां जब्त करने की कार्रवाई में तेजी लाई जाए। जो अधिकारी लक्ष्य के अनुसार वसूली नहीं करेगा, उसे स्वास्थ्य विभाग में सफाई संबंधी काम सौंपे जाएंगे। जो कालोनाइजर खाली भूखंडों का टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं, उनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई करें। ऐसे मामलों की जानकारी कालोनी सेल को दें। बकाया कर होने पर खाली प्लाटों पर बिल्डिंग परमिशन भी नहीं जारी की जाए। वे बोली कि जो संपत्तियां रेकार्ड में तो आवासीय दर्ज हैं, लेकिन मौके पर उनका व्यावसायिक उपयोग हो रहा है, उनके मालिकों से अंतर की राशि वसूली जाए। इसी तरह निगम रेकार्ड में दर्ज संपत्ति का आकार मौके पर ज्यादा होने पर या संपत्ति का खाता नहीं खुला हो, तो ऐसे मामलों में भी संपत्तिस्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। जिन खाली प्लाटों का टैक्स जमा नहीं हुआ, वहां जब्ती के बोर्ड लगाए जाएं। बैठक में निगम की अपर आयुक्त भव्या मित्तल, उपायुक्त लता अग्रवाल, सभी एआरओ और बिल कलेक्टर आदि उपस्थित थे।
इंदौर
जो बिल कलेक्टर काम नहीं करे, उससे सड़क साफ करवाओ
- 14 Oct 2021