लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स इंडरसन ने सोमवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने प्रथम श्रेणी मैच में अपने 1000 विकेट पूरे कर लिए। 38 वर्षीय इस दिग्गज ने केंट के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मैच के दौरान हीनो कुह्न का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। केंट के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एंडरसन ने 10 ओवर्स में 19 रन देकर सात विकेट चटकाए। एंडरसन के नाम अब 261 प्रथम श्रेणी मैचों में 1002 विकेट दर्ज हो गए हैं। पिछले महीने एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच (162) खेलकर एलिस्टेयर कुक के रिकॉर्ड को तोड़ा था। बता दें कि कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैच खेले हैं। तीसरे नंबर पर स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 147 टेस्ट मैच खेले हैं। एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटरों की सूची में शिवनारायण चंद्रपाल (164), राहुल द्रविड़ (164) और जॉक कैलिस (166) को भी पछाड़ सकते हैं। 2003 में डेब्यू करने वाले जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में इस तेज गेंदबाज के नाम 617 विकेट दर्ज हैं।
खेल
जेम्स एंडरसन ने प्रथम श्रेणी मैच में पूरे किए 1000 विकेट

- 06 Jul 2021