Highlights

इंदौर

जिम संचालक के खिलाफ प्रकरण

  • 26 Aug 2021

पत्नी ने कहा- शराब पीकर मारपीट करता है, घर में ताला लगाकर बंद करके जाता है
इंदौर। जिम संचालक पत्नी से मारपीट करके दहेज मांग रहा था। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पत्नी का आरोप है कि वह शराब पीकर मारपीट करता है। घर में बंद करके रखता है। आरोपी के खिलाफ पहले भी रेप, छेड़छाड़ और अपहरण की शिकायत कर चुकी हैं। उसने कुछ दिन पहले जिम की बिल्डिंग पर उसने कब्जा भी किया था। पीड़ित ने थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कारवाई नहीं की थी।
पुलिस के पास वीआईपी परस्पर नगर में रहने वाली 26 साल की महिला पहुंची थी। उसने बताया कि शादी के बाद पति वैभव शुक्ला उसे परेशान करता है। आरोपी उसे शराब पीकर मारपीट करता है। जब मायके पक्ष के लोगों को इसकी जानकारी देने की कोशिश करती हूं तो घर में बंद कर चले जाता है। इस मामले में पुलिस ने अलग अलग मामले में वैभव के खिलाफ केस दर्ज किया है। पत्नी ने कई गंभीर आरोप भी लगाए है। जिसमें पुलिस ने जांच में लिया है।
वैभव पर पूर्व में परिवहन नगर में रहने वाली एक युवती ने सगाई होने के बाद मारपीट करने को लेकर रेप सहित अन्य मामलो में केस दर्ज कराया था। पीड़ता से वैभव से पहचान जिम में ट्रेंनिग के दौरान हुई थी। बाद में एक युवती ने छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज कर्रवाई थी। रुपए के लेनदेन में वैभव ने जिम के ही एक ट्रेनर अतुल प्रभे का अपहरण कर लिया था, उसे बधंक बनाकर मारपीट की थी। कुछ दिन पहले भी जिम में मारपीट और कब्जे को लेकर वैभव के खिलाफ शिकायत पहुंची थी।