Highlights

गुना

ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना लोकसभा से टिकट की मांग

  • 08 Feb 2024

पूर्व मंत्री बोले- महाराज को पुनः इस क्षेत्र से एक बार और टिकट दें
गुना । प्रदेश के पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रत्याशी बनाने की मांग की है। बुधवार को बमोरी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह माँग उठायी। भाजपा जिलाध्यक्ष से उन्होंने ये मांग की। उस समय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंच पर मौजूद थे।
बता दें कि केंद्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर-गुना के दौरे पर थे। वह पांच दिन इस इलाके में रहे। मंगलवार शाम को वह बमोरी इलाके के उमरी में पहुंचे। यहां उन्होंने आदिवासी समाज के सम्मेलन को संबोधित किया। बुधवार को वह बमोरी में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में शामिल हुए। बमोरी के एक्सीलेंस स्कूल परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री और बमोरी से पूर्व विधायक महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि "आज आप सब से एक मांग करना चाहता हूँ कि आने वाला लोकसभा चुनाव देश की एकता और अखंडता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। देश के सनातन धर्म के लिए महत्वपूर्ण है। हमारे महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे गुना से लड़ें, इससे बड़ा सौभाग्य हमारी गुना की धरती का नहीं हो सकता। आज इस मंच से मैं मांग करूंगा, पूर्वमंत्री के नाते, बमोरी से पूर्व विधायक के नाते बमोरी क्षेत्र की जनता की तरफ से पार्टी अध्यक्ष को की हमारी जनता और कार्यकर्ताओं की पुकार को आप सुनें। महाराज को पुनः इस क्षेत्र से एक बार और टिकट देकर हमें सांसद में जीतकर भिजवाने में मदद करें।"
पूर्व मंत्री ने कहा कि "जिस दिन महाराज ने कांग्रेस को तिलांजलि देकर और भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश में बनाई थी, उस दिन से लेकर आज तक बमोरी का विकास थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे पूर्व जब कांग्रेस की सरकारें थीं, उस समय इंदिरा जी ने एक नारा दिया था कि गरीबी हटाओ। गरीबी तो नहीं हटी, मगर गरीब हट गया। किंतु आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिज़ दिन से भाजपा की सरकार ने देश की बागडोर संभाली है, आज देश का ऐसा एक भी व्यक्ति नहीं है, जिसे सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ प्राप्त न रहा हो। चाहे वो अनुसूचित जनजाति का हो, चाहे अनुसूचित जाति का हो, चाहे पिछड़ा हो, सामान्य वर्ग का हो, महिला हो, चाहे युवा हो। हर वर्ग को लाभ देने वाली सरकार एक ही व्यक्ति की है, वो है नरेंद्र मोदी की सरकार।"
बमोरी ने कीर्तिमान स्थापित किये
पूर्व मंत्री सिसोदिया ने कहा कि "आज हमारा सौभाग्य है और इस मंच से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी धन्यवाद देना चाहूंगा। महाराज, आपके आशीर्वाद से उन्होंने भी बमोरी में जी-जान से हमे मदद कर के और लाभार्थियों को यहां जितना हो सकता था उतना लाभ देने का प्रयास किया। आज हमारी कॉलोनी की सब सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये हुए वस्त्र गुजरात के व्यापारी आकर ले जा रहे हैं और विदेशों में मार्केटिंग कर रहे हैं। ये सब आपका आशीर्वाद और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की देन है महाराज। आज मैं गर्व से कह सकता हूँ कि हमारे बमोरी ने जो कीर्तिमान स्थापित किया है, ऐसी मध्यप्रदेश की बहुत कम विधानसभाएं होंगी। चाहे सड़कें देख लो, चाहे बांध देख लो, चाहे बमोरी का डिग्री कॉलेज देख लो। आज जो भी बमोरी में विकास कार्य हुआ है, उसका श्रेय सिंधिया परिवार और ज्योतिरादित्य सिंधिया को जाता है।"
लोकसभा चुनाव में फिर कांग्रेसी कूदेंगे
महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि "नेता आते हैं, बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। अभी लोकसभा के चुनाव आने वाले हैं। फिर कांग्रेसी कूदेंगे, तुम्हे बहकावे में लाएंगे, अफवाह फैलाएंगे, इनकी बातों में मत आना, नहीं तो गच्चा फिर खा जाओगे। मैं ये जरूर कहूंगा, भले ही चुनाव में हार-जीत हुई है, मगर मेरा दिल पूर्ण तरह से संतुष्ट इस बात को लेकर है कि ढाई साल में 22 हजार करोड़ के काम महाराज के आशीर्वाद से उनके इस सेवक ने कर के दिये हैं और डंके की चोट पर कर के दिये हैं। चुनाव भले ही हारा हूँ, मगर हौंसला अभी मेरा बहुत बुलंद है। आप सब का संबल, आप सब का आशीर्वाद जब तक मिलता रहेगा, खून की अंतिम सांस तक मैं आपका संजू भैया, महाराज का सेवक इस क्षेत्र के लिए आगे बढ़कर जनता के साथ खड़ा रहूंगा।"