इंदौर। भोलाराम उस्ताद मार्ग पर ज्योतिषी स्व. जयप्रकाश वैष्णव के घर डेढ़ लाख रुपये की डकैती डालने वाले बदमाशों का सुराग लगने के बाद पुलिस की दो टीमें राजस्थान में आरोपियों की तलाश के लिए पहुंचाई गई है। माना जा रहा है कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर इंदौर लाया जाएगा।
पुलिस को मामले की जांच में पता चला कि बदमाश खजराना (ईदगाह के पास) जाकिर नाम के एक व्यक्ति के घर रुके थे। पुलिस जब वहां पहुंची तो पता चला कि जाकिर 11 नवंबर को परिवार सहित शादी में राजस्थान चला गया था। घर की चाबी उसके भतीजे शकील के पास थी। शकील श्रीनगर कांकड़ में रहता है और प्लंबर का काम करता है। शकील को भनक लग गई थी कि पुलिस ढूंढ़ते हुए उस तक पहुंच गई। बुधवार शाम को पुलिस के पहुंचने के पहले ही वह फरार हो गया। पुलिस ने जब फिर सीसीटीवी देखे तो वह सफेद स्कूटर से भागते हुए दिखा है। पुलिस को पता चला है कि शकील ने ही डकैती का षडयंत्र रचा था। बदमाशों को डकैती डालने के लिए शकील ने ही बुलाया था। शकील के संबंध राजस्थान के सवाई माधोपुर और टोंक क्षेत्र के अपराधियों से होना पाए गए हैं। सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने दो टीमें बुधवार देर रात राजस्थान रवाना कर दी हैं। पुलिस यह पता कर रही है कि शकील को पता कैसे चला कि ज्योतिष के घर में करोड़ों रुपये हो सकते हैं, क्योंकि बदमाशों ने फरियादियों को बंधक बनाकर पूछा था कि नौ करोड़ रुपये कहां हैं। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि ज्योतिषी के घर की रैकी करने में शकील शामिल था। डकैती वाले दिन भी वह फुटेज में रैकी करते हुए दिखा है।
इंदौर
ज्योतिष के घर डकैती करने वालों की राजस्थान में तलाश, सुराग मिलने के बाद पुलिस की टीमें पहुंचाई
- 25 Nov 2021