Highlights

इंदौर

ज्योतिष के घर डकैती मदद करने वाले दो बदमाश पकड़ाए

  • 05 Jan 2022

कोटा भागने की फिराक में थे, मुख्य आरोपी की तलाश जारी
इंदौर। 18 नवंबर को छह बदमाशों ने पीपल्याहाना के समीप रहने वाले ज्योतिष जयप्रकाश वैष्णव के घर डकैती डाली थी। बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर डेढ़ लाख रुपए ले लिए थे। इस मामले में आरोपियों को भगाने में मदद करने वाले दो युवकों को पुलिस ने रामगंज मंडी(नीमच के पास) से गिरफ्तार किया है। वे दोपहिया वाहन से कोटा तरफ भागने की तैयारी में थे। इस मामले में एक आरोपी खजराना से पकड़ा जा चुका है। वारदात के मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
भंवरकुआ थाना प्रभारी संतोष दूधी के अनुसार मामले की जांच में पता चला था कि बदमाशों को खजराना में रहने वाले कादिर और सागिर ने दो दिन अपने घर में रुकवाया था और योजनाबद्ध तरीके से वारदात करने में मदद की थी। जांच के बाद पुलिस ने कादिर को गिरफ्तार कर लिया था।
कादिर ने पूछताछ में कोटा के सुकेत गांव के बदमाशों ने डकैती डालने की बात कही थी। इसके बाद से पुलिस ने वहां डेरा डाल रखा था। जब कई दिनों तक बदमाश हाथ नहीं लगे तो भंवरकुआ पुलिस ने कोटा पुलिस को जानकारी दी थी। कोटा पुलिस की निशानदेही पर आरोपी समीर पिता शकील खान तथा विमल पिता सत्यवीरसिंह राजोरिया निवासी ग्राम सातलखेड़ी थाना सुकेत को रामगंज मंडी से गिरफ्तार किया। दोनों ने वारदात के बाद बदमाशों को भगाने में मदद की थी।
बाइक उपलब्ध कराने का कहा था
आरोपी समीर ने बताया कि वारदात का मुख्य आरोपी आकाश राजोरिया मेरा दोस्त है। आकाश ने घटना के पूर्व पूरी जानकारी दी थी तथा भागने के लिए बाइक उपलब्ध कराने को कहा था। मेरे द्वारा बाइक अन्य दोस्त अमान खान निवासी झालावाड़ लेकर आकाश को दी थी। आकाश ने घटना को अंजाम देने के लिए निकलते समय मुझे गांव में निगरानी के लिए रखा था। आकाश ने वारदात के बाद समीर को कहा कि जब भी लोकल या बाहर की पुलिस तलाश करने लगे तो फोन कर बता देना। वारदात के बाद आकाश गांव पहुंचा तो समीर ने बताया कि कोई भी पुलिस अभी तलाश करने नहीं आई। तुम गांव आ सकते हो। गांव पहुंचने के बाद आकाश व उसके दो साथियों ने समीर को बताया कि करोड़ों रुपया की सूचना थी, लेकिन बहुत कम पैसा मिला है। आकाश ने समीर को 10 हजार रुपए दिए थे।
बैग सहित रुपए रखने को दिए
वारदात के बाद आकाश ने बाइक वापस समीर को लौटा दी। समीर बाइक लेकर अमान के पास गया तो उसने यह कहते हुए बाइक लेने से इनकार कर दिया कि वह भी पुलिस के चंगुल में फंस जाएगा।इसके कबाद बाइक मैंने अपने घर रख ली। आरोपी समीर ने बताया कि आकाश का भाई विमल राजोरिया भी घटना के प्लान में शामिल था। बड़ी राशि रखने की जिम्मेदारी विमल को दी गई थी। आकाश ने अपने साथी विक्रम को बैग सहित रुपए रखने को दिए थे। वारदात के बाद पुलिस ने रामगंज मंडी में जब मुख्य आरोपियों की तलाश की, तब समीर की तलाश भी की गई थी। पुलिस समीर को ढूंढ रही है। इसका पता विमल को लग गया था। इसके बाद विमल ने समीर को कहा था कि बस पकड़कर आगरा तरफ चले जाए। वहां परिचित के घर रुक जाना अगर पकड़ा भी जाए तो मेरा नाम नहीं बताना। इस बात की रिकॉर्डिंग मोबाइल में समीर ने कर ली थी। आरोपी विमल के घर से विमल कंपनी का बैग, जिसमें कुछ फरियादी पक्ष के कार्ड व पर्स रखे थे, जब्त किए गए हैं। प्रकरण के आरोपी फयूम खान, गौतम बैरवा, आकाश उर्फ योगेश तथा सगीर खान की तलाश जारी है।