Highlights

बाबा पंडित

ज्योतिषीय गणना में शनिदेव का राशि भ्रमण

  • 30 Apr 2022

मेष लग्न 
उच्च पद से आय प्राप्ति ,आकस्मिक धन लाभ ,इच्छा पूर्ति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। कर्ज लेने से बचे, अपमान होने की संभावना।
वृषभ लग्न 
विदेश यात्रा अवसर मिलेंगे, वैवाहिक जीवन में सुख, उच्च शिक्षा की संभावना बन सकती है। खर्चों में बढ़ोतरी, स्थान परिवर्तन भी हो सकता है।
मिथुन लग्न
आय कमाने के लिए यात्रा कर सकते हैं धैर्य पूर्वक कार्य करें, महत्वाकांक्षा अधिक रहेंगी, धार्मिक यात्रा भी हो सकती हैं। स्वास्थ्य का ख्याल रखें और ऋण लेने के आसार बन सकते हैं  कोई जिम्मेदारी मिल सकती है।
कर्क लग्न
प्रेम संबंध जुड़ सकते हैं, परिवार वालो आपकी सलाह लेंगे, ससुराल पक्ष से उपहार या धन मिल सकता है। नौकरी या व्यवसाय में जिस पद पर कार्य कर रहे हैं उस में कमी आ सकती है।
सिंह लग्न
व्यवसाय बढ़ोतरी के अवसर,धार्मिक यात्रा की संभावना,किसी दल का नेतृत्व कर सकते हैं व्यवसाय के लिए कर्जा लेना पड़ सकता है।
कन्या लग्न
रोजमर्रा की आमदनी में बढ़ोतरी उसके लिए और मेहनत करनी पड़ेगी,कोर्ट कचहरी के मुकदमे में राहत मिलेगी, छोटे भाई बहनों से विवाद होने की संभावना। स्वास्थ्य के लिए सतर्क रहें।
तुला लग्न
प्रेम संबंध में बंध सकते है, अपनी बुद्धि से धनर्जित करेंगे, विद्या अध्ययन क्यों रुचि बढ़ेगी, वाणी का उपयोग सोच समझ कर करें।
वृश्चिक लग्न
जमीन जायदाद के लिए मेहनत करनी पड़ सकती है,आपसी विवाद से बचें,अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता रखें।
धनु लग्न
विद्या धन के लिए विदेश यात्रा के अवसर रहेंगे। स्थान परिवर्तन होने की संभावना है खर्चों में बढ़ोतरी होगी। परिवार और मित्रों का सहयोग मिलेगा।
मकर लग्न 
परिवार से जुड़ाव बढ़ेगा,धन अर्जन के स्त्रोत बढ़ेंगे, स्वसुख के लिए कार्य करेंगे, दोषपूर्ण प्रणाली से पैसा कमाने से बचें।
कुंभ लग्न
शारीरिक पीड़ा में कमी आएगी छोटे भाई बहनों से मतभेद हो सकता है पैतृक व्यवसाय से जुड़ने के अवसर मिलेंगे चलते हुए व्यवसाय के संग भी कोई दूसरा कार्य कर सकते हैं।वैवाहिक जीवन के प्रति झुकाव होगा।
मीन लग्न
विदेश से या दूसरे स्त्रोत से धन कमाने का अवसर मिलेगा, पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, मुकदमे बाजी से बचें खर्चों में बढ़ोतरी होगी,स्वास्थ्य पर भी खर्च हो सकता है।