इंदौर। क्राईम ब्रांच इंदौर में सोशल मीडिया हैकिंग संबंधित शिकायत में 11 आवेदकों के साथ 2,24,995 रुपए की ऑनलाइन ठगी की शिकायतें प्राप्त हुई। उक्त में तीन मुख्य शिकायतें है जिसमें इंदौर की निवासी आवेदिका आरुषि की बेटी की व्हाट्सएप हैक करके व्हाट्सएप पर आवेदिका को मेडिकल इमरजेंसी बोलकर हॉस्पिटल इलाज हेतु मैसेज किया आवेदिका द्वारा अपनी बेटी समझकर अज्ञात ठग को रुपए ट्रांसफर कर दी और वह ठगी की शिकार हो गई। दूसरी शिकायत में आवेदक विनय के फेसबुक मित्र की फेसबुक आईडी को हैक करके आवेदक को शेयर मार्केट ट्रेडिंग में प्राफिट होना बताकर ठग द्वारा ऑनलाइन रुपए प्राप्त कर ठगी की गई एवं तीसरी शिकायत में आवेदक राजाराम के इंस्टाग्राम मित्र की इंस्टाग्राम आईडी को हैक करके आवेदक को मेडिकल इमरजेंसी बताकर ठग द्वारा ऑनलाइन रुपए प्राप्त कर ठगी की गई। सभी शिकायतों में संबंधित बैंक खातों को ब्लॉक कराया गया है एवं एक लाख से अधिक राशि को होल्ड करवाते हुए कोर्ट के आदेश से ठगी गई राशि को रिफंड कराए जाने की प्रोसेस की जा रही है। आवेदकों के हैक हुए सोशल मीडिया अकाउंट को भी शीघ्र रिकवर कराया जा रहा है।
क्राइम ब्रांच ने आम लोगों के साथ हो रही इस तरह की वारदातों को लेकर एडवायजरी भी जारी की है।
वाट्सएप ग्रुप एवं इंस्टाग्राम,फेसबुक आदि सोशल मीडिया मैसेज में प्राप्त अंजान लिंक एवं एपीके सॉफ्टवेयर फाइल पर क्लिक-डाउनलोड न करें। अंजान लिंक एवं एपीके फाइल वाट्सएप ग्रुपों एवं अन्य परिचितों को शेयर कभी न करें। वाट्सएप,इंस्टाग्राम,फेसबुक पर हमेशा टू स्टेप वेरीफिकेशन लगाकर रखे। बहुत आवश्यक न हो तो फेसबुक,इंस्टाग्राम,वाट्सएप प्रोफाइसल फोटो,स्टेटस सेटिंग भी ओनली फ्रेंड ही रखें, पब्लिक न करें।
वाट्सएर,इंस्टाग्राम,फेसबुक हैक होने पर सबसे पहले अपने कॉल फारवर्डिंग सेटिंग को डिसेबल करें और अगर कोई एपीके सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हुआ तो तत्काल उसे डिलीट या मोबाइल फार्मेट करें।
कितनी भी जल्दी हो ओटीपी मैसेज ध्यान से पढ़ें और शेयर न करें। सोशल मीडिया फ्रेंड्स द्वारा मैसेज में इमरजेंसी बताकर रुपए मांगने पर बिना वेरिफाई करे जल्दबाजी में रुपए ट्रांसफर न करें।
ऑनलाइन फ्राड एवं सोशल मीडिया हैक होने पर एनसीआरपी पोर्टल 1930 पर कॉल करें या इंदौर पुलिस द्वारा संचालित साइबर हेल्पलाइन नंबर 7049124445 पर शिकायत करें।
इंदौर
ज्यादातर शिकायतों में हैक हुए सोशल मीडिया अकाउंट रिकवर
- 06 Dec 2024