चेस्टर ले स्ट्रीट। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वन-डे में एक खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने वन-डे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 6000 रन (141 पारी) पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए।
बता दें कि सबसे तेज 6000 रन बनाने के मामले में रूट ने वेस्टइंडीज के महान दिग्गज विवियन रिचर्ड्स की बराबरी की। उन्होंने 26वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दो लेकर यह खास उपलब्धि हासिल की। इसके साथ वह वन-डे में यह कमाल करने वाले संयुक्त रूप से चौथे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले हाशिम अमला, विराट कोहली और केन विलियमसन यह कमाल कर चुके हैं।
मनोरंजन
जो रूट ने की विवियन रिजर्ड्स की बराबरी, बनाए सबसे तेज 6000 रन
- 30 Jun 2021