Highlights

इंदौर

जा रहा था शराब की डिलेवरी देने,पकड़ाया

  • 21 Mar 2024

इंदौर। शराब की डिलेवरी देने जा रहे एक तस्कर को आबकारी की टीम ने गिर तार कर उसके कब्जे से कई लीटर शराब जब्त की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार वह इस धंधे में कब से है और किसे शराब की डिलेवरी देने जा रहा था।
 सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि आचार संहिता लागू होते ही अवैध शराब के धंधे में लिप्त बदमाशों की धरपकड़ और तेज कर दी गई है। इसके लिए अलग अलग टीमें बनाई गई हैं जो लगातार कार्रवाई कर तस्करों को गिर तार भी कर रही है। इसी कड़ी में उपनिरीक्षत मनमोहन शर्मा को सूचना मिली थी कि एक दोपहिया वाहन(एमपी09 एक्स8112) से एक तस्कर शराब की डिलेवरी देने जा रहा है उक्त सूचना पर आबकारी की टीम ने तुरंत घेराबंदी की और वाहन चालक को रोका और उसके बाद मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें करीब 100 पाव यानी दो पेटी देशी मदिरा मिली। जब आरोपी अनिकेत पिता जितेंद्र सिंह ठाकुर निवासी प्रजापत नगर से बिल मांगा गया तो वह नहीं बता पाया। इस पर उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह देशी मदिरा की डिलेवरी देने जा रहा था। इस पर टीम ने उसे गिर तार कर उसके खिलाफ आबाकरी अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी से जब्त शराब व वाहन की कीमत करीब एक लाख रूपए बताई जा रही है। वहीं अलग अलग वृत्त में कार्रवाई करते हुए करीब 45 प्रकरण दर्ज किए गए वहीं 72.18 बल्क लीटर देशी मदिरा,19.07 बल्क लीटर विदेशी मदिरा,हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई है। वहीं 555 किलोग्राम महुआ लहान जब्त करक मौके पर नष्ट किया गया। जब्त सामग्री की कीमत करीब एक लाख 25 हजार रूपए बताई जा रही है।