इंदौर। इंदौर अभिभाषक संघ के चुनाव निबटने के बाद अब वकीलों की नजर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव पर हैं। 29 सितंबर को होने वाले चुनाव के परिणाम उसी दिन घोषित हो जाएंगे। अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। उपाध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला है। दो ही प्रत्याशी मैदान में हैं। सचिव पद के लिए तीन प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। चुनाव के ठीक पहले राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा पर्यवेक्षक की नियुक्ति करने से चुनाव रोचक हो गए हैं। हालांकि निर्वाचन समिति पर्यवेक्षक की नियुक्ति को नकार चुकी है।
महामारी की वजह से 2020 में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव नहीं हो सके थे। राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा सभी अभिभाषक संघों से 30 सितंबर से पहले चुनाव कराने के आदेश देने के बाद इंदौर अभिभाषक संघ और हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने अपने-अपने चुनाव की घोषणा कर दी है। इंदौर अभिभाषक संघ के चुनाव तो 21 सितंबर को हो गए अब सभी की नजरें 29 सितंबर को होने वाले हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव पर हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी पंकज वाधवानी ने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मतदान करवाया जाएगा।
इंदौर
जिला अभिभाषक संघ के चुनाव निबटे, अब हाई कोर्ट के चुनाव पर नजर
- 24 Sep 2021