इंदौर। जिला अस्पताल में 3 दिन पहले ड्यूटी का समय खत्म होने की बात पर डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम नहीं किया था। मामले में युवक के ताऊ ने पैरों में गिरकर पीएम की गुहार लगाई थी। इसके बाद भी जब डॉक्टर का दिल नही पसीजा, तो परिवार ने रऊट से मदद से बेटे का पीएम कराया था। मामले के तूल पकडऩे के बाद अधीक्षक ने मामले में पत्र देकर जबाव मांगा है। साथ ही, अब 6 बजे तक पीएम करने की बात करते हुए रोस्टर बनाने के आदेश दिए हैं। अभी तक सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक पीएम किए जाने का नियम था।
गोविंद वल्लभ पंत जिला चिकित्सालय में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक पोस्टमॉर्टम किया जा सकेगा। इसके लिए रोस्टर तैयार किया जा रहा है। दो दिन पूर्व मृतक के परिजनों द्वारा डॉक्टर के पैर पडऩे का वीडियो सामने आने के बाद सिविल सर्जन ने अधीक्षक एसके वर्मा ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है। बताते हैं, शव परीक्षण के लिए आने वाले शवों के परिजनों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार के चलते डॉक्टर भरत वाजपेयी का एकाधिकार समाप्त करते हुए अलग से टीम बनाई जा रही है। छुट्टी के दिन 11 से 4 बजे तक पोस्टमॉर्टम को लेकर सिविल सर्जन ने डॉक्टर वाजपेयी को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है, यह आदेश किस विभाग द्वारा जारी किया गया था।
इंदौर
जिला अस्पताल में डॉक्टर के पैरों में गिरने के बाद जागा विभाग... अब शाम 6 बजे तक पोस्टमॉर्टम
- 02 Sep 2021