जो चीज हाथ लगी, उसे उठाकर एक-दूसरे पर टूट पड़े; तोड़फोड़ भी की
रतलाम। रतलाम जिला अस्पताल में दो गुट भिड़ गए। जिसके हाथ जो लगा, उसे उठाकर दूसरे पर टूट पड़ा। अस्पताल के जांच काउंटर का कांच तोड़ डाला। फायर एक्सटिंगिशर उखाड़कर इससे भी मारपीट की। मामला शनिवार देर रात 1 बजे का है। मौके पर मौजूद पुलिस उनको रोकने की बजाय वीडियो बनाती रही।
शहर की मदीना कॉलोनी में एक परिवार के दो गुटों में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद कोर्ट में विचाराधीन है। शनिवार रात उनके बीच मारपीट हो गई। एक गुट के लोग माणक चौक थाने में रिपोर्ट लिखाने पहुंचे। घायल का मेडिकल कराने एक जवान उसे लेकर जिला अस्पताल आया। इतने में दूसरे पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। इन्हें रोकने वाला कोई नहीं था। अस्पताल में मरीज और तीमारदार घबरा गए।
दोनों पक्षों पर क्रॉस एफआईआर
पुलिस ने एक पक्ष के शौकत की रिपोर्ट पर शाकिर, नासिर और तीन अन्य के खिलाफ केस किया है। दूसरे पक्ष के समीर की शिकायत पर अबरार, अंसार, रमजानी, आसिफ के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।
सीएमएचओ ने की तोड़फोड़ की शिकायत
इस घटनाक्रम के दौरान जिला अस्पताल की चौकी में एक ही पुलिस जवान तैनात था। माणक चौक पुलिस थाने का एक अन्य पुलिसकर्मी मेडिकल कराने एक पक्ष के लोगों को लेकर आया था। दोनों ही जवान मारपीट का वीडियो बनाने लगे, लेकिन रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। बाद में वायरलेस पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस बल अस्पताल पहुंचा। उधर, जिला अस्पताल के सीएमएचओ आनंद चंदेलकर ने अस्पताल में तोड़फोड़ करने, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में थाना स्टेशन रोड पर आवेदन देकर शिकायत की है। पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ा है। दो घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।
सीएसपी बोले- बलवा की धारा बढ़ाएंगे
सीएसपी अभिनव वारंगे ने बताया कि पहले माणक चौक थाना क्षेत्र में मारपीट हुई, बाद में दोनों पक्ष अस्पताल में भिड़ गए। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। बलवा समेत अन्य धाराएं भी बढ़ेंगी। दोनों पक्ष के पांच-पांच आरोपी हैं।
रतलाम
जिला अस्पताल में मारपीट, पुलिस बनाती रही वीडियो
- 20 May 2024