बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को पापाराजी ने हाल ही में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। इंस्टाग्राम पर दीपिका के एयरपोर्ट लुक की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। जहां फैंस दीपिका पादुकोण को देखकर खुश हुए वहीं दूसरी तरफ ट्रोलर्स ने उनके लुक को ही निशाने पर ले लिया। दरअसल दीपिका पादुकोण एक हेवी वूलेन स्वेटर पहनकर एयरपोर्ट पर नजर आई थीं।
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "बाकी सब ठीक है लेकिन इतनी सड़ी गर्मी में सेलेब्रिटीज सर्दियों वाले कपड़े क्यों पहनते हैं। इतनी गर्मी में यह स्वेटर पहनने के पीछे क्या लॉजिक है?" दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "उसके पास बस यही काम है क्या, एक एयरपोर्ट से दूसरे एयरपोर्ट जाते रहो।" एक ट्रोल ने लिखा, "गर्मियां चल रही हैं, इसे गर्मी नहीं लगती है क्या।"
एक शख्स ने लिखा, "क्या बरसात ने गर्मियों के मौसम को सर्दियों में बदल दिया है?" एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, "मुंबई में इतनी ज्यादा गर्मी है और.... अपने स्टाइलिस्ट को या तो गोली मार दो या उसे निकाल दो।" इसी तरह के ढेरों कमेंट दीपिका पादुकोण के इस वीडियो पर आए हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका के कई बड़े प्रोजेक्ट कतार में हैं।
इस लिस्ट में शाहरुख खान के साथ आ रही उनकी फिल्म 'जवान' से लेकर 'फाइटर' और 'प्रोजेक्ट-के' तक शामिल हैं। मालूम हो कि एक तरफ जहां फाइटर में वह ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी, वहीं 'प्रोजेक्ट-के' का उनका किरदार अभी तक रिवील नहीं किया गया है। हालांकि फिल्म से उनका फर्स्ट लुक हाल ही में रिवील किया गया था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान