Highlights

इंदौर

जिले के 35 हजार से ज्यादा किशोरों को अब तक नहीं लगा पहला टीका

  • 05 Feb 2022

इंदौर। 15 से 17 आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू हुए गुरुवार को एक माह पूरा हो गया। जिले में दो लाख के लगभग किशोरों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। तीन और चार जनवरी को टीकाकरण के पहले दो दिन ही एक लाख से ज्यादा किशोर कोरोना का पहला टीका लगवा चुके थे लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे टीकाकरण अभियान सुस्त पड़ता गया। फिलहाल हालत यह है कि जिले के 35 हजार से ज्यादा किशोर हैं जिन्हें अब तक कोरोना का पहला टीका ही नहीं लगा है। शासन, प्रशासन के लिए इन किशोरों को तलाशना मुश्किल हो रहा है।
किशोरों के टीकाकरण के शुरूआती दौर में स्वास्थ्य विभाग और स्कूली शिक्षा विभाग के आपसी समन्वय की वजह से अच्छा प्रतिसाद मिला था। स्कूलों को टीकाकरण केंद्र बनाए जाने से किशोरों के लिए टीकाकरण के लिए केंद्र तक पहुंचना आसान हो गया था। स्कूल और विद्यार्थी टीकाकरण मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे थे। यही वजह थी कि स्कूलों के माध्यम से किशोरों का टीकाकरण आसानी से हो रहा था लेकिन बाद में स्कूलों को टीकाकरण केंद्र ही नहीं बनाया गया। यही वजह रही कि टीकाकरण की गति लगातार कम होती रही। स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों के माध्यम से किशोरों को पहला टीका तो लगा दिया लेकिन जब ये किशोर 28 दिन बाद दूसरा टीका लगवाने स्कूल पहुंचे तो पता चला कि स्वास्थ्य विभाग ने वहां केंद्र ही नहीं बनाया है। इस अव्यवस्था के चलते किशोर परेशान हो रहे हैं।