इंदौर। शहर की जिला कोर्ट में लंबे समय से वकील, न्यायाधीश और पक्षकार बेतरतीब ढंग से खड़े होने वाले वाहनों से परेशान थे। हालत यह थी कि कई वकीलों की टेबल तक जाने में पक्षकार को परेशानी आती थी। कुछ वकील अपनी टेबल तक वाहन खड़े करने लगे थे। लेकिन, बार एसोसिएशन ने इस नासूर बनती व्यवस्था का स्थायी निदान कर दिया है। कोर्ट के पीछे 5 एकड़ जमीन पर गुरुवार से वाहन खड़े होने लगे। इससे कोर्ट परिसर में आवाजाही सुगम हुई। वाहनों के अन्यत्र पार्क होने से सभी ने राहत महसूस की है। पिछले दिनों न्यायाधीश ने इसका विधिवत शुभारंभ किया था। यहां वकीलों, न्यायाधीशों और कोर्ट स्टाफ नि:शुल्क वाहन पार्क कर सकेगा। जबकि पक्षकारों को दोपहिया वाहन के 10 तथा चार पहिया वाहन के 20 रुपए चुकाने होंगे। नि:शुल्क पार्किंग के लिए वकीलों को पास जारी किए जाएंगे।
इंदौर
जिला कोर्ट -नई पार्किंग में वाहन, परिसर खुला नजर आने लगा
- 19 Apr 2024