Highlights

इंदौर

जिलाबदर बदमाश गिरफ्त में

  • 24 Oct 2023

इंदौर। परदेशीपुरा पुलिस ने एक जिलाबदर बदमाश को पकड़ा है। आरोपी को कुछ माह पहले ही जिलाबदर किया गया था। सोमवार को इलाके में डोमिनेशन मार्च निकल रहा था। इस दौरान आरोपी को सिपाहियों ने पहचान लिया। लेडी इंस्पेक्टर ने उसकी कॉलर पकड़ी तो वह दौडऩे लगा। आरोपी को पकडक़र जेल भेज दिया गया है।
टीआई पंकज द्विवेदी के मुताबिक सोमवार को इलाके में डोमिनेशन मार्च निकाला गया। इस दौरान सिपाहियों की नजर राहुल उर्फ बारीक निवासी परदेशीपुरा पर पड़ी। सिपाहियों ने महिला एसआई को जानकारी दी कि राहुल इलाके का निगरानी शुदा बदमाश है। जिस पर कई केस चल रहे है। राहुल इस दौरान एक युवक को धमका रहा था। पुलिस को देख वह भागने लगा। जिसे दौडक़र पकड़ लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह जिलाबदर होने के चलते बाहर ही था। लेकिन उसे मुंबई जाना था उसके पास रुपए खत्म हो गए। इसके लिये वह दोस्त से पैसे लेने इलाके में आया था।