Highlights

इंदौर

जिलाबदर बदमाश बना रहा था डकैती डालने की योजना, वारदात से पहले ही साथियों सहित पकड़ाया

  • 25 Oct 2021

इंदौर। जिस बदमाश को जिला प्रशासन द्वारा जिलाबदर किया गया था, वह साथियों के साथ मिलकर डकैती डालने की योजना बना रहा था, लेकिन वारदात के पहले ही वह पकड़ा गया। आरोपी को कलेक्टर मनीषसिंह ने 17 सितम्बर को जिलाबदर किया था।
लसूडिय़ा थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि सूचना मिली की क्षेत्र का जिलाबदर बदमाश आकाश लहरी पिता राजू निवासी निरंजनपुर नई बस्ती घुम रहा है। उसके साथ चार साथी भी हैं, जो नट बोल्ड चौराहा स्थित फैक्टरी में वारदात करने की योजना बना रहे है। इस पर पुलिस ने उसे चार साथी दलविंदर सिंह उर्फ विक्की पिता हरमिंदर निवासी स्कीम 114 पार्ट वन, पीयूष पिता शंकर चौहान निवासी भाग्य लक्ष्मी कॉलोनी एमआर 10, नरेंद्र सिंह उर्फ सनी पिता शिवसिंह तोमर निवासी फीनिक्स टाउनशिप, भूषण पिता हरीशचंद्र गावडे निवासी फीनिक्स टाउनशिप केलोद हाला को पकड़ा। उनके पास से तलवार, चाकू ,टॉमी जप्त किए हैं। आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।