Highlights

बूंदी

जालिम पिता : बेटे ने होमवर्क नहीं किया तो पंखे से लटकाया

  • 26 Nov 2021

बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले में स्कूल का होमवर्क पूरा नहीं करने की सजा के तौर पर एक पिता ने अपने बेटे को पंखे से उल्टा लटका दिया। यह घटना 17 नवंबर को बूंदी जिले के डाबी में हुई थी। वायरल वीडियो में, आरोपी को 8 साल के लड़के के साथ मारपीट करते हुए देखा गया था। घटना के बाद बच्चा और उसकी मां चित्तौड़गढ़ के जोगनियामाता इलाके में गए और अपने मामा को वह वीडियो दिखाया। इसके बाद महिला के भाई ने चाइल्डलाइन को फोन कर मामले की जानकारी दी।
आरोपी ने कथित तौर पर अपने बेटे को हाथ-पैर बांधकर पंखे के हुक से लटका दिया। उस व्यक्ति ने बच्चे को डंडे से पीटने का भी प्रयास किया लेकिन उसकी पत्नी ने उसे रोक दिया। वीडियो में बच्चे को रोते हुए और न लटकाने का अनुरोध करते हुए देखा जा सकता था। हालांकि मां ने बच्चे को लटकाने में मदद करते देखा गया, यह आरोप लगाया गया है कि मां ने आरोपी की क्रूरता को पकड़ने के लिए वीडियो बनाया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने फोन को खिड़की के पास रख दिया था और पति की मदद करने का नाटक किया था। लड़के के मामा ने बताया कि आरोपी उसके बेटे और 5 साल की बेटी के साथ अक्सर मारपीट करता था। कथित तौर पर, घटना के संबंध में एक औपचारिक मामला दर्ज नहीं किया गया है। आरोपी के हिंसक स्वभाव के कारण परिवार कथित तौर पर शिकायत दर्ज कराने से डरता है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान,