इंदौर। पुलिस थाना मल्हारगंज के लिस्टेड बदमाश भोला उर्फ अंकित यादव पिता रामेश्वर यादव उम्र 27 साल निवासी 116 सुभाष मार्ग जिंसी मेन रोड हत्या कर लूट ,डकैती ,चोरी मारपीट आदि जघन्य अपराधों में जिला जेल इंदौर में निरुद्ध है। आरोपी जेल में रहकर मल्हारगंज क्षेत्र के व्यापारियों के पास खुद की जमानत कराने के लिए संदेश पहुंचा रहा था और जमानत ना कराने की स्थिति में व्यापारियों को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी भी दी जा रही थी। इस सूचना के मद्देनजर तथा आरोपी भोला उर्फ अंकित यादव के विरुद्ध मारपीट ,अडीबाजी शासकीय कार्य में बाधा ,जुआ एवं अवैध शराब बेचने जैसे कुल 20 अपराध पंजीबद्ध होकर थाना मल्हारगंज का लिस्टेड बदमाश होने से आरोपी के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई तैयार कर डीसीपी ज़ोन 1 के माध्यम से कलेक्टर इंदौर के समक्ष पेश किया गया, जिस पर वारंट जारी करवाया गया, बाद वारंट जिला जेल इंदौर से तमिल कराया गया है।
इंदौर
जेल में बंद बदमाश ने धमकाया, पुलिस ने रासुका में की कार्रवाई
- 02 Apr 2022