Highlights

गुना

जिले में माफिया के खिलाफ कार्यवाही में राघौगढ़ रहा अव्वल

  • 11 Jan 2022

गुना। जिले के राघौगढ़ अनुभाग खनन माफिया अभियान अंतर्गत लगातार चरणबद्ध तरीके से अवैध उत्खनन, परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाहियां की जा रही हैं। अनुविभागीय अधिकारी अक्षय तेम्रवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई है, जिसमें माह अक्टूबर से दिसंबर माह में अवैध उत्खनन-परिवहन के कुल 5 प्रकरणों में 277.08 घनमीटर रेत में 09 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 02 पोकलेन मशीन, 13 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। एक प्रकरण में अवैध उत्खननकतार्ओं के विरुद्ध अपराध प्रकरण क्रमांक 0495 थाना कोतवाली राघौगढ़ में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।
अनुविभागीय अधिकारी श्री तेम्रवाल ने बताया कि समाचार पत्रों में छपी भ्रामक एवं बेबुनियाद समाचार अपराधियों द्वारा बौखलाकर छपवाये गये हैं। समाचार पत्रों में छपे श्यामू नाम के व्यक्ति को मैं जानता ही नहीं हूं, न ही मेरी किसी से कोई मोबाईल पर बात हुयी है। अपराधियों द्वारा कार्यवाही से घबराकर दबाव बनाने की दृष्टि से भ्रामक समाचार, समाचार पत्रों में पढऩे को मिले हैं, जिसके लिए में पृथक से नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करुंगा।