अब तक जेल में राखी मनाने के नहीं आया आदेश
इंदौर। लगता है इस बार भी जेल में रक्षाबंधन पर कोरोना का साया रहेगा और बंदियों की कलाई सूनी ही रह जाएगी। दरअसल जेल प्रबंधन के पास अब तक रक्षाबंधना को लेकर कोई आदेश नहीं आए है ।
पिछले साल कोरोनावायरस से जेल में राखी नहीं बन पाई थी । इधर कैदियों के परिजनों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि राजनीतिक रैलियों को लेकर कहीं कोई प्रतिबंध नहीं है वही सारे नियम कायदे जेल में बंद कैदियों के लिए लगाए जा रहे हैं । पिछले साल रक्षाबंधन पर्व जेल में नहीं मन पाया था। कुछ इसी तरह के हालात इस बार भी नजर आ रहे हैं । 2 दिन बाद राखी का त्यौहार है। जेलों में बंद हजारों कैदियों को इस बार भी उनकी बहने राखी नहीं बांधी पाएगी। दबी जुबान में अफसर कोरोना का हवाला दे रहे हैं ,हालांकि उनका कहना है कि जेल में राखी मनाने संबंधी कोई भी आदेश अब तक भोपाल से उन्हें नहीं मिल पाए हैं। अगर आदेश नहीं मिल पाते हैं तो जेल में कोरोना की वजह से राखी का त्यौहार नहीं बनेगा।
इंदौर
जेल में रक्षाबंधन पर कोरोना का साया, नहीं बंधेगी राखियां
- 20 Aug 2021