Highlights

इंदौर

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बन गया पार्किंग

  • 23 Sep 2021

इंदौर। जिंसी सुभाष मार्ग पर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर बड़ा गणपति से नगर निगम झोन तक की सड़क सौ फुट चौड़ाई में इसलिए बनाई गई है कि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे लेकिन यहां तो पार्किंग वालों के मजे हो गए हैं। ट्रक, मिनी ट्रक, टाटा 407, टाटा छोटा हाथी से लेकर लोडिंग व सवारी रिक्शा और कारों का जमावड़ा लगा रहता है। रात दिन सैकड़ों वाहनों के लिए यह चौड़ीकरण वरदान सिद्ध हुआ है। मुफ्त में पार्किंग मिल गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर इन वाहनों की आड़ में गांजा-सिगरेट में नशा भरकर पीने वाले भी जमा होते रहते हैं। सड़क पर कब्जा जमाने वालों में नगर निगम का वर्कशॉप व झोन भी पीछे नहीं है। कबाड़ गाडिय़ां और सुधरने के लिए आने वाली गाडिय़ां वर्कशॉप के भीतर कम होती हैं बाहर ज्यादा संख्या में खड़ी रहती हैं। जिंसी बस स्टैंड से आने वाली बसें भी सवारियों के चक्कर में यहां चौड़ी सड़क होकर भी दिनभर में कई बार चक्का जाम की नौबत पैदा कर देती हैं।  इंदौर में कब्जे हटते कम हैं। जिंसी हाट मैदान गुण्डों के कब्जे में हैं। आसपास रहने वाले गुंडों को हटाने का दम न पुलिस में है न ही नगर निगम कभी यहां हटाने आती है। सड़कें कितनी भी चौड़ी कर लो जब तक कब्जे नहीं हटाए जाते तब तक सड़क चौड़ीकरण का फायदा नहीं मिलेगा। लोहारपट्टी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं जहां पर कि सड़क, गलियां सब कोठियों का गोदाम बनी हुई है।