जस्ट डायल, शिवशक्ति डिजाइन, यशस्वी ग्रुप ने लिए इंटरव्यू
इंदौर। इंदौर में जिला स्तरीय रोजगार मेला बुधवार को शुरू हुआ। जिला रोजगार कार्यालय इंदौर और यशस्वी अकादमी फॉर टेलेंट मैनेजमेंट ने मिलकर ग्रामीण हाट बाजार, ढक्कनवाला कुआं के पास यह मेला लगा। मेले में दोपहर तक 300 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराए।
इस रोजगार मेले में युवा ऑफिस वर्क, ग्राफिक डिजाइनिंग, लैब टेक्नीशियन के साथ ही टेली कॉलर सहित अन्य जॉब की तलाश में पहुंचे। युवाओं को इस रोजगार मेले से काफी उम्मीद है। इंटरव्यू देने के बाद युवाओं ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनका यहां आना सार्थक होगा और उन्हें रोजगार मिल जाएगा।
रोजगार मेले में आए सुरभि स्थापक बताती है कि वे दो नौकरियों की तलाश में आई है। इसमें वह लैब टेक्नीशियन की और कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव की जॉब तलाश कर रही है। इंटरव्यू देने के बाद उन्हें उम्मीद है कि उनका सिलेक्शन हो जाएगा। इशान कुरैशी ने कहा वे ग्राफिक डिजाइनिंग के जॉब तलाशने आए है, मगर यहां ज्यादा स्कोप नजर नहीं आया है मगर कुछ कंपनियों ने ट्राय़ किया है। धीरज बदनावरे ने कहा कि वे यहां ऑफिस वर्क और सेल्स की नौकरी तलाश कर रहे है। उम्मीद है कि यहां उनकी तलाश खत्म होगी।
अलग-अलग फील्ड की 20 कंपनियां है
उपसंचालक रोजगार पीएस मंडलोई बताते हैं कि जिला स्तरीय रोजगार मेले में अलग-अलग फील्ड की 20 कंपनियां आई है और फिलहाल युवाओं के रजिस्ट्रेशन का काम भी जारी है। जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है वे कंपनियों के स्टॉल पर इंटरव्यू दे रहे है। दोपहर तक 300 से ज्यादा युवा अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके है। शाम तक यह प्रोसेस चलेगी।
इंदौर
जिला स्तरीय रोजगार मेला में पहुंचे युवा
- 31 Mar 2022