Highlights

खेल

जुवेंटस को छोड़ने की पुष्टि के बाद रोनाल्डो अपने प्राइवेट जेट से इटली से हुए रवाना

  • 28 Aug 2021

जुवेंटस के मैनेजर मासिमिलियानो एलेग्री ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के क्लब छोड़ने की पुष्टि की जिसके बाद 5 बार के बैलन डोर विजेता रोनाल्डो अपने प्राइवेट-जेट से इटली से रवाना हुए। बकौल एलेग्री, "चीज़ें बदलती हैं...यह जीवन का नियम है...उन्होंने जुवेंटस के लिए जो किया...उसके लिए शुक्रिया।" 3-साल तक क्लब से जुड़े रोनाल्डो ने अपने साथी खिलाड़ियों को अलविदा भी कहा।