ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक ज्वैलरी शॉप से बड़ी लूट का मामला सामने आया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान में घुसकर लगभग 7 करोड़ रुपये की कीमत के 6.5 किलोग्राम सोने के जेवरात चुरा लिए.
उन्होंने बताया कि यह डकैती मंगलवार देर रात 1.30 से 4 बजे के बीच ठाणे रेलवे स्टेशन के पास स्थित दुकान में हुई. नौपाड़ा पुलिस ने कहा कि चोरों ने पहले दुकान की पहली मंजिल की ओर जाने वाली सीढ़ी के दरवाजे का ताला तोड़ा और फिर दुकान का शटर जबरदस्ती खोला, जिससे उन्हें अंदर रखे जेवरों तक पहुंच मिल गई.
स्टोर के भीतर पारंपरिक सुरक्षा उपायों की कमी थी. एक अधिकारी ने कहा कि स्टैंडर्ड सेक्योरिटी के बावजूद जहां जौहरी रात भर तिजोरियों में महंगे जेवरातों को सुरक्षित रखते हैं, वहीं इस दुकान में कीमती सामान खुले तौर पर डिस्प्ले में छोड़ दिया जाता था, जिससे चोरों के लिए कम समय में डकैती को पूरा करना आसान हो गया. एक अधिकारी ने कहा, सुरक्षा में इस असामान्य चूक ने लुटेरों को तेजी से चोरी करने में मदद की. नौपाड़ा पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.
साभार आज तक