Highlights

इंदौर

ज्वेलर्स को लगाई साढ़े तीन लाख की चपत, खरीददार बनकर पहुंचे बदमाश ले भागे जेवरात

  • 21 Feb 2022

इंदौर। एक ज्वेलर्स की दुकान पर ख्ररीददार बनकर साढे तीन लाख रुपए के जेवर चुराने का मामला सामने आया है। इस वारदात में पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
खजराना पुलिस केअनुसार बंगाली कालोनी स्थित जिया ज्वेलर्स पर कुछ लोग शादी में पायल गिफ्ट देने के बहाने से पहुंचे। उस वक्त दुकान मालिक वीरेंद्र चौहान पत्नी और बेटे के साथ मौजूद थे। खरीददारी करने आए लोगों में दो महिलाएं भी शामिल थी। इन लोगों ने पायल देखने की बात कहकर कई जेवर दिखाने की मांग की,पायल के बाद अन्य जेवर भी ख्ररीदने की बात कही तब इन्हें सोने के भी कई जेवर दिखाए गए।
जेवर चेक किए तो दो बाक्स गायब थे
दुकान मालिक ने इनके सामने कई बाक्स में रखे सोने चांदी के जेवर दिखाए। इस दौरान इन लोगों में से एक महिला और एक व्यक्ति ने सोने के जेवर से भरे दो बाक्स चुरा लिए। कुछ देर बाद ये वहां से बिना खरीददारी किए लौट गए। दुकान मालिक ने जेवर चैक किए तो दो बाक्स गायब मिले जिसमें करीब साढे तीन लाख के जेवर रखे हुए थे। खजराना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम ने आकर सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो वारदात के फुटेज मिले। उसके बाद पुलिस इनके आधार पर आरोपियों की खोजबीन कर रही है।