Highlights

इंदौर

ज्वेलरी से भरा बैग उड़ाया, चंद घंटे में पकड़ा, जेवर चेक कराने दुकान पर पहुंचा था युवक

  • 12 Oct 2024

इंदौर। जेवर चेक कराने आए युवक ने बैग दुकान पर रखा और फोन पर बात करने लगा, तभी किसी बदमाश ने बैग उड़ा लिया। पुलिस ने चंद घंटे में आरोपी को पकडक़र सलाखों के पीछे धकेल दिया है। सराफा थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी के मुताबिक, बुधवार को फरियादी उज्जवल पिता प्रतीक माहेश्वरी निवासी परदेशीपुरा बैग में कान के झाले, पेंडिल आदि जेवर लेकर सराफा के गोल्डन प्लाजा में पहुंचा था। यहां ज्वेलर्स की दुकान पर बैग रखने के बाद घटना कारित हो गई। फरियादी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी को पकडऩे के निर्देस दिए। पुलिस ने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए। इसमें आए हुलिए के आधार पर बदमाश को पकडऩे टीम गठित कर मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया। घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सतीश पिता विक्रम भाई पटेल निवासी झालाराम मार्ग चांदमारी का भट्टा धार को पकड़ा। उसके पास से ढाई लाख के जेवर बरामद किए। आरोपी धार रोड पर टिम्बर मार्केट में काम करता है। अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है।