Highlights

बड़वानी

जीवाश्म के 1 करोड़ साल तक पुराने होने के संकेत

  • 12 Feb 2022

पुरातत्वविद का दावा- बड़वानी के जंगल में डायनासोर के अंडे मिले
सेंधवा/वरला (बड़वानी)। पुरातत्व विभाग को सेंधवा विकासखंड की वरला तहसील के जंगल में अंडाकार 10 चट्टानें मिली हैं। पुरातत्व विभाग इंदौर के पुरातत्वविद के अनुसार ये डायनासोर के अंडे हैं, जो 60 लाख से 1 करोड़ साल पुराने हो सकते हैं। विभाग पुरातात्विक धरोहरों का सर्वे करवा रहा है। पुरातत्वविद डॉ. डीपी पांडे ने सेंधवा विकासखंड में 30 जनवरी से सर्वे शुरू किया था।
5 फरवरी को वे हिंगवा गांव के पास जंगल में गए। वहां अंडाकार चट्टानों की जांच की। इनकी ऊपरी सतह भुरभुरी है। जांच से संकेत मिले कि ये डायनासोर के अंडे हैं। डॉ. पांडे के अनुसार इस तरह के 10 अंडे मिले। सबसे बड़े अंडे का वजन करीब 40 किलो है। वहीं अन्य 25 किलो तक के हैं। तीन अंडे वे इंदौर लेकर आए हैं। इन्हें इंदौर के संग्रहालय में रखेंगे।
फॉसिल पार्क की योजना
वन एसडीओ संदीप वास्कले ने बताया, पुरातत्व टीम अंडे लेकर गई है। उन्होंने जीवाश्म के डायनासोर के अंडे होने की जानकारी दी। क्षेत्र को संरक्षित करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए हैं। यहां फॉसिल पार्क बनाने की योजना बनाएंगे।