Highlights

इंदौर

जीवन को बेतहर बनानी हैं खेल भावना

  • 22 Apr 2023

बिजली कंपनी की खेल स्पधार्ओं का पुरस्कार वितरण के साथ समापन
इंदौर। खेल के आयोजन में जीत हार की बजाए, खेल भावना का ज्यादा महत्व होता है। खेल भावना हमारे जीवन को श्रेष्ठ, बेहतर और संतुलित बनाती है। हमारे सभी के जीवन में खेल के लिए सहभागिता, समर्पण जरूरी होना चाहिए।
 मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने ये विचार व्यक्त किए। वे शुक्रवार को पांच दिनी खेल महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे बोल रहे थे। श्री तोमर ने आयोजन समिति की समर्पित भावना की मुक्त कंठ से प्रशंसा की व अगले सत्र में आयोजन और बड़ा करने का आह्वान भी किया। श्री तोमर एवं मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य ने अन्य अधिकारियों के साथ क्रिकेट की विजेता टीम इंदौर संचारण संधारण वृत्त के कप्तान आकाश बंसल व टीम को ट्राफी भेंट की। क्रिकेट में उपविजेता टीम के कप्तान वरूण डामोर को भी टीम के साथ पुरस्कृत किया गया। क्रिकेट स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ बॉलर, बेट्समैन आदि को भी पुरस्कृत किया गया। बैडमिंटन में महिला युगल में मोनिका झनिया, सपना सिंह, महिला एकल में मोनिया झनिया, पुरूष 45 आयु वर्ग युगल में लोकेश भुमरकर, नरेंद्र सिंह सिसोदिया, एकल में लोकेश भुमरकर, 45 से उपर आयु वर्ग में प्रभात जोशी, राकेश उपाध्याय, एकल में प्रभात जोशी विजेता रहे। इसी तरह केरम महिला वर्ग में माधवी गणपते प्रथम, रीतू नायक दूसरे , केरम पुरूष में दुगार्शंकर दोलिया प्रथम, जितेंद्र पटेल दूसरे स्थान पर रहे। शतरंज में पुरूष वर्ग में गजेंद्र कुमार प्रथम, दीपक झरिया दूसरे स्थान, शतरंज महिला वर्ग में दीपा सर्राफ पहले, नैंसी जैन दूसरे स्थान पर रही। टेबल टेनिस पुरूष में कपिल भारती प्रथम, प्रदीप शर्मा दूसरे, आशीष भाटी तीसरे स्थान पर रहे। टेटे महिला वर्ग में श्वेता मंडलोई प्रथम, प्रीति शुक्ला दूसरे, रूपा कनोजिया तीसरे स्थान पर रही। सभी को सम्मानित किया गया। आ?ोजन में 15 जिलों के करीब 600 खिलाड़ियों की सहभागिता रही।