Highlights

इंदौर

जिस दिन था जन्मदिन, उसी दिन हो गई संदिग्ध मौत

  • 09 Sep 2021

इंदौर। निजी अस्पताल के काम करने वाले युवक की जन्मदिन के दिन ही मौत हो गई। वह ड्यूटी से घर लौटा और अचेत होकर गिर गए। परिजन उसे अस्पताल ले गए पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हीरानगर पुलिस के अनुसार मृतक का नाम महेंद्र पिता ग्यारसीलाल निवासी वीणानगर है। भाई राकेश के अनुसार महेंद्र अपोलो अस्पताल में काम करते थे। कल उसका जन्मदिन था। वह ड्यूटी से घर लौटा, परिवार के लोग जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे, तभी महेन्द्र गश खाकर गिर गया। परिवार वाले उसे पहले निजी अस्पताल और बाद में एमवाय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से ही मौत की सही वजह साफ हो पाएगी।