इंदौर। बड़ा गणपति इलाके की एक होटल में सोमवार दोपहर गैस सिलेंडर रिसने के चलते आग लग गई। गैंस की टंकी से अचानक भपकी आग में नजदीक ही फूल की दुकान पर बैठा मोहसीन जल गया। उसे उपचार के लिए एमवाय भेजा गया। पुलिसकर्मी मोहसीन के बयान लेने पहुंचे। हालत गंभीर होने के चलते बयान नहीं हो पाए। यहां रात 11 बजे उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने फूल दुकान मालिक की शिकायत पर नाश्ता दुकान संचालक के खिलाफ आगजनी का केस दर्ज किया है। मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक कर्मचारी की मौत को लेकर इसमें धाराएं बढ़ाए जाएगी।
पुलिस ने अब्दुल करीम निवासी नंदन नगर की शिकायत पर मौसा जलेबी के दुकान संचालक के खिलाफ सुरक्षा साधनों में लापरवाही बरतने और आगजनी के मामले में केस दर्ज किया है। अब्दुल ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी दुकान से सटी मौसा जलेबी वाला अपनी दुकान पर गैस सिलेंडर को असुरक्षित जला रहा था। बीमा भी नही था। भ_ी से अचानक सिलेंडर में आग लग गई। मेरी हार फूल की दुकान भी जल गई। मेरी दुकान में काम करने वाला कारीगर मोहसीन पिता युशूफ उर्फ अस्सू निवासी मल्हरगंज बुरी तरह से जल गया। दुकान के सामने खडी एक्टिवा नंबर भी जल गई।
कर्मचारी की मौत के बाद बढ़ेगी धाराएं
मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक रात में मोहसीन ने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक अब उसकी मौत के बाद होटल संचालक के खिलाफ लापरवाही बरतने को लेकर भी केस दर्ज किया गया है। अभी दुकान संचालक की गिरफ्तारी नहीं हुई है। टीम भेजकर कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर
जिस नाश्ता दुकान में आग लगी उसी पर केस
- 06 Feb 2024