Highlights

राज्य

जिस विभाग का कार्यक्रम, उसी की मंत्री को नहीं बुलाया:राधा सिंह का छलका दर्द

  • 05 Dec 2024

बोलीं-मेरा फोटो तक नहीं लगाया; कांग्रेस ने बताया गलत परंपरा
सीधी, (एजेंसी)। सीधी में गोपालदास बांध के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रदेश की पंचायत-ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह को ही नहीं बुलाया गया। जबकि बांध के जीर्णोद्धार का पूरा काम ही पंचायत विभाग की योजना के तहत होना है।
मंगलवार शाम को हुए कार्यक्रम में विधायक रीति पाठक और जिला पंचायत अध्यक्ष समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में राज्य मंत्री राधा सिंह को बुलाना तो दूर कार्यक्रम स्थल और आमंत्रण कार्ड पर उनके फोटो तक नहीं लगाए गए। इस मामले में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि यह गलत परंपरा है। कार्यक्रम में मंत्री को न बुलाना और उन्हें नजरअंदाज करना ठीक बात नहीं है।
कांग्रेस बोली- भाजपा में आदिवासियों के लिए द्वेष भावना
कांग्रेस ने कार्यक्रम में मंत्री को नहीं बुलाने की निंदा की है। कांग्रेस के सीधी जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि आदिवासियों के हित की बात करने वाली भाजपा का यह चेहरा और चरित्र बताता है। कांग्रेस ने मंत्री को कार्यक्रम में न बुलाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
सीईओ बोले- हर जन प्रतिनिधि का आदर होना चाहिए
जिला पंचायत सीईओ अंशुमान राज ने कहा कि हर जन प्रतिनिधि का आदर होना चाहिए। यह मामला ग्रामीण विकास विभाग का है। कार्यक्रम में राज्यमंत्री राधा सिंह को नहीं बुलाने पर उन्होंने कहा कि हम इसकी समीक्षा करेंगे और अगले कार्यक्रम में सुनिश्चित करेंगे कि जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से बुलाया जाए।
3 करोड़ रुपए की लागत से बांध का जीर्णोद्धार
बता दें कि गोपालदास बांध का गहरीकरण, नवीनीकरण सहित मार्ग चौड़ीकरण करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से होना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रीति पाठक ने कहा- सीएम मोहन यादव जिले के विकास के लिए पर्याप्त बजट दे रहे हैं। यही वजह है कि बांध के लिए तीन करोड़ का बजट मिला है।