इंदौर। महिला ने अपने पति की गुमशुदगी दर्ज करवाई,पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसका पति अवैध शराब सहित गिरफ्तार हुआ है। महिला के पति पर पूर्व में भी शराब तस्करी के 6 केस दर्ज हैं।
मामला बडगोंदा थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी लोकेन्द्रसिंह ने बताया कि ग्राम काकड़ मोहल्ला गवली पलासिया में रहने वाले योगेश उर्फ पप्पू पिता राधेश्याम परमार के पास अवैध कच्ची महुआ शराब रखी होने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। बदमाश अपने घर के पीछे काकड मोहल्ला गवली पलासिया में तीन प्लास्टिक की केन 20-20 लीटर में कच्चा महुआ शराब भरकर कही बेचने को लेकर जाने वाला था, जिसे मौके पर पुलिस ने पकड़ा और कच्ची महुआ हाथ भट्टी शराब भरी तीन केन को जब्त किया। दूसरी ओर योगेश की पत्नी सीमा ने थाना बडगोंदा मे पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी और बताया था कि पति बिना बताए कही चला गया,पुलिस ने जब उसे पता चला कि पति तो शराब तस्करी करते हुए पकड़ा गया है तो वह आश्चर्यचकित रह गई।
इंदौर
जिसकी गुमशुदगी दर्ज कराई, वह शराब सहित पकड़ाया
- 23 Mar 2024