जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर में एक मौसी और चाचा ने दो मासूम बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने दोनों बच्चों के शवों को एक बोरे में डालकर घर के सामने खाली पड़े मकान की पानी की टंकी में फेंक दिया. मगर, मासूम बच्चों की हत्या के आरोप में पुलिस ने मौसी और चाचा को महज 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस दोनों से सख्ती से पूछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि मगरा इलाके में एहसान अली (26) और सोनिया बानो (20) एक ही मोहल्ले में रहते हैं. दोनों के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शनिवार शाम 5 अक्टूबर को दोनों एहसान के घर में मिले और रंगरेलियां मना रहे थे. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले मासूम बच्चे हसनेन और आदिल खेलते हुए घर में आ गए. दोनों बच्चों ने एहसान और सोनिया को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया.
बच्चों को अचानक कमरे में देखकर दोनों दंग रह गए. बदनामी के डर से दोनों ने बच्चों की हत्या करने का फैसला कर लिया. फिर बच्चों को बहला-फुसलाकर कमरे में ले जाया गया और सोनिया ने हसनेन को पकड़ लिया तथा एहसान ने आदिल का गला घोंटना शुरू कर दिया. बच्चे चिल्लाएं नहीं, इसके लिए सोनिया उनके ऊपर बैठ गई. सोनिया ने हसनेन का गला घोंटकर हत्या कर दी.
साभार आज तक
जैसलमेर
जैसलमेर में मौसी और चाचा ने दो मासूम बच्चों का किया मर्डर, कंडोम ने खोला हत्या का राज
- 09 Oct 2024