इंदौर। एक युवती ने जिस युवक से प्रेम विवाह किया, वहीं बाद में हैवान निकला। पत्नी को गर्भवती होने के बावजुद भी बुरी तरह पीटता रहा । परिणाम यह हुआ कि पीडि़ता प्रीमैच्योर बेबी को जन्म दिया। मारपीट का असर दूध मुंह बच्चे पर भी पड़ा, जिससे वह पांच दिन भी दुनिया में नहीं रह सका । पूरी तरह आंखे खुलने की पहले ही मौत हो गई। इसके बावजूद पति की हैवानियत कम नहीं हुई और वह लगातार पत्नी के साथ मारपीटकर करता रहा।
प्रताडऩा से दुखी महिला ने पुलिस की शरण लेते हुए केस दर्ज कराया। जूनी इंदौर पुलिस के अनुसार पीडि़ता हेमलता लोटानी निवासी सिंधी कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई कि 2016 में उसने अमित लोटानी से प्रेम विवाह किया था। शादी के दूसरे दिन से ही पति ने शारीरिक और मानसिक प्रताडऩा देना शुरू कर दी। महिला का आरोप है कि वह गर्भवती थी तब भी उसकी खुब पिटाई की, जिसके कारण आठवे महा में प्रीमैच्योर डिलेवरी हो गई। पीडि़ता के अनुसार ऑपरेशन के एक माह भी नहीं बीता, पेट पर टांके आए इसके बाद भी पति उसके साथ बेरहमी से मारपीट करता है। मामले मेंपुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
इंदौर
जिससे किया प्रेम विवाह उसी पर किए सितम
- 19 Jan 2022