जज का भतीजा लापताकोचिंग जाने के लिए घर से निकला वापस नहीं लौटा, खाते से निकाले तीन हजार रुपए
धार। धार में पदस्थ जज के नाबालिग भतीजे के लापता होने का मामला सामने आया है। कुछ दिनों से वह धार में ही अपने मामा के सरकारी बंगले पर रुका हुआ था। सुबह वह घर से क्रिकेट अकादमी जाने के लिए निकला, जिसके बाद वापस नहीं लौटा है। इधर, पूरे दिन तलाश करने के बाद भी नाबालिग नहीं मिला तो पूरे मामले की सूचना कोतवाली पुलिस टीम को दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया। नाबालिग की तलाश को लेकर उसके फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं।
सागर जिले का रहने वाला 17 साल का यशराज पिता अमोल सिंह 12वीं पास करने के बाद कुछ दिनों पहले धार आया था। आगे की पढ़ाई के लिए वह भोपाल में एडमिशन भी ले चुका है। उसने यहां धार के लालबाग में क्रिकेट अकादमी ज्वाइन कर ली थी। 20 जून को सुबह करीब 7 बजे वह साइकिल से अकादमी जाने के लिए घर से निकला, लेकिन दोपहर बाद भी घर नहीं लौटा। परिजनों ने पहले स्तर पर ही उसकी तलाश की, लेकिन नहीं मिलने पर, बंगले पर तैनात आरक्षक अभिषेक मंडलोई ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
कैमरों में दिखा, बाहर नहीं आया-
कोतवाली पुलिस ने लालबाग आने वाले पूरे मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो दो स्थानों पर नाबालिग दिखाई दिया।
धार
जज का भतीजा लापता
- 22 Jun 2023