पूर्व भारतीय ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि उन्हें लगता है कि रविंद्र जडेजा ने एम.एस. धोनी को फील्ड सेटिंग करने और उनके सर्कल के बाहर फील्डिंग करने के दौरान अन्य ज़िम्मेदारी संभालने का सिरदर्द दे दिया है। बकौल हरभजन, ऐसा लगता है कि फील्ड सेटिंग के नाम पर जडेजा ने अपना बोझ धोनी पर ट्रांसफर कर दिया है।
खेल
जडेजा ने धोनी को फील्ड सेटिंग करने व अन्य ज़िम्मेदारी संभालने का सिरदर्द दे दिया है: हरभजन

- 06 Apr 2022