आईपीएल-2021 में रविवार को केकेआर के खिलाफ मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए सीएसके के ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा ने इंटरनैशनल डॉटर्स डे (26 सितंबर) के मौके पर अपना अवॉर्ड अपनी बेटी को समर्पित किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ट्रॉफी व बेटी के साथ की तस्वीरें शेयर कर लिखा, "यह तुम्हारे लिए है...निध्याना।" जडेजा ने मैच में 22(8) रन बनाए।
खेल
जडेजा ने बेटी निध्याना को समर्पित किया अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड, शेयर कीं तस्वीरें

- 27 Sep 2021