पटना। बिहार के जदयू नेता की चोरी गई स्कॉर्पियो भाजपा के एमपी के बेटे के यहां से बरामद हुई है। हालांकि मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण बिहार पुलिस के संबंधित आला अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। छपरा जदयू के नेता कामेश्वर सिंह के बेटे संजय सिंह ने मशरख थाने में स्कॉर्पियो चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
कामेश्वर सिंह ने आरोप लगाया है कि स्कॉर्पियो भाजपा के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के बेटे के यहां से बंगलूरू से बरामद किया गया है। जो अभी मशरख थाने में में लगी हुई है। भाजपा सांसद के बेटे बेंगलुरु में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं।
चोरी की टिकट थ्योरी
स्कॉर्पियो की बरामदगी के बाद टिकट थ्योरी की चर्चा जोरों पर है। चर्चा है कि बीते विधानसभा चुनाव में नेता कामेश्वर सिंह टिकट के दावेदार थे। तब जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने उन्हें टिकट दिलवाने का भरोसा दिलाया था। उसी के एवज में टॉप मॉडल स्कॉर्पियो कार मांगी थी। बरामद स्कॉर्पियो संजय सिंह के नाम पर है।जो कामेश्वर सिंह के लड़के है। स्कॉर्पियो चोरी होने से संबंधित सिंह ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
पटना
जदयू नेता की चोरी गई स्कॉर्पियो भाजपा सांसद के बेटे के यहां से हुई बरामद
- 06 Sep 2021