कांग्रेस नेत्री को मंच पर जाने से रोका, विधायक के बेटे और भाई पर रेप पीड़िता को धमकाने का आरोप
उज्जैन। बड़नगर में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के सामने जमकर हंगामा हुआ। कार्यक्रम में शामिल बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती को मंच पर चढ़ने नहीं दिया गया। युवती ने आरोप लगाया कि विधायक, उनके बेटे और भाई के साथ-साथ उनके समर्थकों ने अश्लील हरकत की और गंदी-गंदी गालियां भी दी। जिसके बाद उन्हें कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा।
जन आक्रोश यात्रा बड़नगर पहुंची थी। यहां पर कई जगह रैली के स्वागत के बाद बस स्टैंड के पास सभा का आयोजन किया गया, लेकिन आयोजन में उस समय हंगामा मच गया। जब यूथ कांग्रेस की प्रदेश महासचिव मंच पर जाने लगी। इस दौरान विधायक मुरली मोरवाल सहित उनके बेटे करण मोरवाल, शिवम मोरवाल और भाई इन्दर मोरवाल ने युवती को जाने से रोक दिया।
उज्जैन
जन आक्रोश यात्रा में पटवारी के सामने हंगामा
- 26 Sep 2023