सुकुन तलाशता जन मानस...
आम आदमी के दर्द को समझे
"पार्किंग नहीं तो चालान भी नही"
56 दुकान को आधुनिक रूप देने के बाद , वहां की पार्किंग को लगभग समाप्त कर दिया गया हे, अब रोज शाम को जो लोग अपने चार पहिया वाहन से 56दुकान कुछ लेने आते हैं उन्हें पार्किंग नही मिलती, तो वे लोग MG रोड तरफ ही अपनी गाड़ियां पार्क करके 56दुकान का आनंद लेने चले जाते हैं। फिर खेल शुरू होता हे उन गाड़ियों के चालान बनाने और उन्हें चेन से बंधने का, चालान बनाने के लिए ऐक गाड़ी वही घूमती रहती है।
इंदौर। ज्ञात हो कि इंदौर के नमकीन, मिठाइयों, पोहे, जलेबी का स्वाद भारत भर में ओर विदेशों तक मशहूर हे जो भी इंदौर आता हे वो इस स्वाद का लुत्फ लेने 56 दुकान पर जरूर जाता हे, ऐसे में वहां पार्किंग की उचित व्यवस्था ना करना तो दूर उल्टा वाहनों पर चालानी कार्यवाही करना इंदौर के नाम पर एक बदनुमा दाग लगाने जैसा हे ,बाहर से आया हुआ व्यक्ति यहाँ के स्वाद से ज्यादा उस दर्द की यादें साथ ले जाता हे जो चलानी कार्यवाही के रूप में उसे दिया गया हे, जब पार्किंग की उचित व्यवस्था नही तो चलानी कार्यवाही क्यो..?
क्या निगम ये चाहता हे कि व्यक्ति अपने निवास स्थान से 56दुकान तक बिना वाहन के पैदल-पैदल आये?
ये अत्यंत हास्यास्पद है।
आप लोगों ने भी अपने घर बाहर से आये मेहमानों के साथ इस समस्या का सामना किया होगा अगर आप सच्चे इंदौरी है तो इस तरह की समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराएं ताकि शहर का नाम खराब ना हो।
प्रशासन पहले उचित पार्किग उपलब्ध करवाए, फिर भी अगर गाड़ियां सही पार्किग में ना लगें तब चालानी कार्यवाही हो।
कमाल है पहले तो आप बाजार बना देते हैं बिना उचित पार्किग के फिर अगर कोई सड़क पर गाड़ी खड़ी करे तो चालान बनाते हैं ।
पार्किंग होने के बाद भी अगर गाड़ी गलत स्थान पर लगे फिर उस पर चालानी कार्यवाही हो तो बात समझ में आती है...
प्रशासन से आग्रह है कि इस जनसमस्या का त्वरित रूप से समाधान करें ।
इंदौर
जन समस्या ! यातायात पुलिस-प्रशासन द्वारा 56 दुकान पर जोर जबरदस्ती चालानी कार्यवाही ...
- 24 Aug 2021