Highlights

इंदौर

जनवरी में इन्दौर के तीर्थयात्रियों के लिए ऋषिकेश तक सीधी ट्रेन चलेगी

  • 23 Dec 2023

इन्दौर।  तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जनवरी माह में इंदौर से ऋषिकेश के लिए सीधी ट्रेन रेलवे शुरू करने वाला है। सप्ताह में चार दिन चलने वाली इस तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन से तीर्थयात्रा पर जाने वाले सैकड़ों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी । वहीं पूर्व से संचालित इंदौर - देहरादून और लक्ष्मीबाई नगर - देहरादून एक्सप्रेस को भी ऋषिकेश तक चलाया जा रहा है । इंदौर से देहरादून तक चलने वाली उज्जैनी और इंदौर - देहरादून एक्सप्रेस अब जनवरी से ऋषिकेश तक चलेगी ।
अभी ये दोनों ट्रेनें देहरादून तक जाती है जिन्हें ऋषिकेश तक चलाया जाएगा। इसके चलते इन्दौर से यात्रियों को सप्ताह में चार दिन ऋषिकेश तक सीधी रेल सुविधा मिलेगी । इन ट्रेनों की रेलवे ने बुकिंग भी शुरू कर दी है । उज्जैन- देहरादून एक्सप्रेस जो पहले उज्जैन से चलती थी उसे भी इन्दौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन तक बढ़ा दिया गया है। वहीं इंदौर रेलवे स्टेशन से जो इंदौर - देहरादून एक्सप्रेस संचालित होती थी उसे भी लक्ष्मीबाई नगर से संचालित किया जाएगा। नए साल में दोनों ट्रेनें लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से चलेंगी।
26 से 28 के बीच 4 और ट्रेनें निरस्त रहेंगी
 उज्जैन - देवास - इन्दौर के उज्जैन सेक्शन में बरलई-लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के बीच रेलवे डबलिंग का काम कर रहा है। इसके तहत 26 से 28 दिसंबर के बीच 4 ट्रेनें अलग-अलग दिन निरस्त रहेंगी। इनमें जबलपुर एक्सप्रेस और नागदा पैसेंजर शामिल हैं। ग्वालियर और भिंड एक्सप्रेस डायवर्ट रूट से चलेंगी। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेलवे ने 15 से 30 दिसंबर तक पहले ही 2 ट्रेनों को निरस्त, 2 को शॉर्ट टर्मिनेट और 12 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया हुआ है।
27-28 दिसंबर : - 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस 26-27 दिसंबर :- 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस
27-28 दिसंबर : - 09587 नागदा-इंदीर पैसेंजर स्पेशल
27-28 दिसंबर : - 09588 इंदौर-नागदा पैसेंजर स्पेशल
इन ट्रेनों का रूट बदला -
26 दिसंबर को 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस वाया उज्जैन, फतेहाबाद, चंद्रावतीगंज, रतलाम चलेगी।
27-28 दिसंबर को 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस वाया रतलाम, फतेहाबाद, चंद्रावतीगंज, उज्जैन चलेगी।
27 दिसंबर को 21126 भिंड-रतलाम एक्सप्रेस वाया उज्जैन, फतेहाबाद, चंद्रावतीगंज, रतलाम चलेगी।