ऋषिकेश मुखर्जी को फिल्म का डायरेक्टर कम हेडमास्टर माना जाता था। साल 1975 में आई फिल्म चुपके-चुपके के एक सीन में उन्होंने धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की डांट लगा दी थी। इस बात का खुलासा असरानी ने किया था। असरनी ने बताया था कि ऋषिकेश सबको इंस्ट्रक्शंस देते और फटकार लगाते रहते थे। उन्होंने बिग बी और धर्मेंद्र को भी नहीं छोड़ा था। दरअसल एक सीन को लेकर धर्मेंद्र कन्फ्यूज हो गए थे। ऐसा ही अमिताभ बच्चन के साथ भी हुआ। इस पर ऋषिकेश मुखर्जी ने कहा था कि तुम लोग हीरो बनने लायक भी हो?
धर्मेंद्र को मिली थी ड्राइवर की ड्रेस
असरानी ने 2016 में पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में असरानी ने बताया था, उन दिनों बजट टाइट होता था। हम पुरानी फिल्मों से कपड़े लाते थे। मुझे सामान्य तौर पर फिल्मों में सूट पहनने को नहीं मिलता था। उस दिन मैंने सूट पहना था। धर्मेंद्र डर गए और बोले, क्या चल रहा है? सीन क्या है? तुमको सूट मिला है और मुझे ड्राइवर की ड्रेस? सूट तो अपने बाप को भी नहीं देगा ऋषिकेश मुखर्जी।
धर्मेंद्र के बाद आया अमिताभ का नंबर
ऋषिकेश धर्मेंद्र पर चिल्लाए, ए धरम, असरानी से क्या पूछ रहे हो? सीन ना? कहानी की कोई समझ भी है, तुम्हें हीरो होना चाहिए? असरानी ने बताया था कि अमिताभ बच्चन ने भी यही सवाल पूछा था, ओह, तुम आज सूट में कैसे हो? अमिताभ ने मुझसे पूछा, तुम हो किसके ऑफिस में, सीन क्या है? दादा ने फिर से ये देखा और चिल्लाए, ए अमित, तुम असरानी से क्या पूछ रहे हो? कहानी या सीन? धरम, जो मैंने तुम्हें बताया था, इनको बता दो। तुम लोगों को स्टोरी का सेंस नहीं तो हीरो क्या बनोगे? जाओ काम करो।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
जब ऋषिकेश मुखर्जी ने लगाई थी अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की डांट
- 11 Jul 2022