Highlights

मनोरंजन

जब पैपराजी को देखकर भागने लगीं अभिनेत्री हिना खान

  • 15 Apr 2021

बॉलीवुड एक्टर हिना खान अपने लुक के चलते अक्सर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में हिना अपने फैन्स को रमज़ान के पवित्र महीने की मुबारकबाद दी थी. इसके साथ हिना खान अब एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. हिना खान की ये वीडियो मंगलवार को एयरपोर्ट की है. वीडियो पैपराजी अकाउंट से वायरल हुई जिसमें हिना पैपराजी से दूर भागती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस को ब्लैक टॉप और ब्लैक पैंट में देखा जा सकता है, उन्होंने सनग्लास भी लगाए हुए थे. इसके साथ कोरोना को देखते हुए उन्होंने मास्क भी पहना हुआ था. वह कैमरा से अपना चेहरा छुपाने का प्रयास करती हैं, हालांकि कैमरामेन उनका नाम भी पुकारता है. हिना असहाय होने के बाद तेजी से भागती हैं और कार में जाकर बैठ जाती हैं. हिना खान इस बीच पैपराजी से परेशान भी हो जाती हैं और कहती हैं- 'प्लीज़ मुझे जाने दो.'
जबकि, हिना खान इस वीडियो को देखकर खुस मुस्कुरा रही थीं. उन्होंने इसकी वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है और लाफ्टर इमोजी भी पोस्ट की थी. हिना टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं और उन्हें अक्सर ऐसी मस्ती करते देखा गया है. वीडियो में पैपराजी हिना से शिकायत भी करते हैं कि उन्होंने मास्क पहना हुआ था तो पहचान में नहीं आ रही थीं तो हिना कहती हैं- अच्छा है ना.
अब हिना के फैन्स इस वीडियो को देखकर थोड़ा-सा नाराज भी हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भाग हिना भाग' तो दूसरे ने लिखा, 'बेहद क्यूट... इन्हें थोड़ा स्पेस दें... सामाजिक दूरी बनाए रखें.' हिना खान के फैन्स उनकी पोस्ट का इंतजार करते रहते हैं अब ऐसे में जब थोड़ा परेशान हो गईं तो उनका गुस्सा भी फूट पड़ा.
credit- एबीपी न्यूज 

https://twitter.com/i/status/1382378121773522945