Highlights

खेल

जब युवराज का सपना टूटा

  • 11 Jun 2021

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का शुमार दुनिया के सबसे बेहतरीन आॅल राउंडर में किया जाता है। युवी ने भारत को 2 बार विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई। युवराज को ये बात हमेशा परेशान करती है कि उन्हें टीम इंडिया का कप्तान क्यों नहीं बनाया गया। हाल ही में युवराज सिंह ने कप्तानी को लेकर खुलकर बयान दिया है। उनका कहना है कि टी-20 विश्व कप 2007 में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों के टीम में न होने के बाद मुझे उम्मीद थी कि मैं टीम इंडिया का कप्तान बनूंगा। लेकिन उनका सपना उस वक्त टूट गया जब चयनकतार्ओं ने महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 विश्व कप टीम का कप्तान बना दिया।