Highlights

मनोरंजन

जब शाहरुख ने फराह खान के पति शिरीष कुंदर को जड़ दिया था थप्पड़

  • 24 May 2021

निर्माता-निर्देशक शिरीष कुंदर 24 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। बतौर निर्देशक शिरीष की पहली फिल्म साल 2006 में आई जानेमन थी। इसके बाद उन्होंने ह्यजोकरह्ण फिल्म बनाई। शिरीष ने मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान से शादी की है। दोनों पहली बार फिल्म मैं हूं ना के दौरान मिले थे।
फराह खान और शाहरुख खान की दोस्ती सालों पुरानी है लेकिन दोनों की दोस्ती में उस वक्त दरार आ गई थी जब एक पार्टी में शाहरुख ने सरेआम शिरीष को थप्पड़ जड़ दिया था। इसकी शुरूआत तब हुई थी जब शिरीष ने शाहरुख खान की फिल्म रा.वन को लेकर तंज कसा था। साल 2011 में आई ये फिल्म बॉक्स आॅफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इसका बजट करीब 150 करोड़ था। फिल्म को लेकर शिरीष ने ट्वीट किया- मैंने अभी अभी सुना कि 150 करोड़ का पटाखा फुस्स हो गया।